Cracking The CSAT (Civil Services Aptitude Test) Paper-2 HINDI Arihant
वर्ष 2016 से CSAT पेपर 2 को पात्रता परीक्षा माना गया है अर्थात इसके प्राप्तांक प्रारम्भिक परीक्षा की मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। इस पेपर को केवल उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा, तथापि इसका महत्त्व कम नहीं हुआ है। चूंकि इसे उत्तीर्ण करना एक अनिवार्य शर्त है, तभी पेपर 1 का मूल्यांकन हो सकेगा, इसलिए इसका महत्त्व बना हुआ है।
‘अरिहन्त Cracking the CSAT पेपर 2’ पुस्तक वर्ष 2011 में CSAT के लागू होने के बाद से अभी तक सफलतापूर्वक सिविल सेवा के इच्छुक अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करती आ रही है। हमारे विशेषज्ञों के कठिन परिश्रम एवं अनुभव पर आधारित यह पुस्तक CSAT पेपर 2 के लिए आयोजित परीक्षा में सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के समावेश तथा सूक्ष्म विश्लेषण पर आधारित अनुमानित प्रवृत्तियों के साथ सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है।
वर्ष 2026 के लिए CSAT पेपर 2 में आपके प्रदर्शन को बेहतर बनाने तथा आपकी सफलता को सुनिश्चित करने हेतु हमने इस संशोधित संस्करण में जहाँ एक ओर वर्ष 2023, 2024 और 2025 के प्रश्नों को यथास्थान व्याख्यायित किया है, वहीं दूसरी और वर्ष 2011 से 2025 तक के IAS एवं विभिन्न राज्यों की PCS परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को अध्यायवार संकलित किया गया है।
संशोधित संस्करण के मुख्य अलंकरण
नवीनतम् परिच्छेदों के सन्दर्भ में पूछे गए प्रश्नों में प्रयुक्त तकनीकी शब्दों, जैसे- इनफेरेंस (सबसे निर्णायक अनुमान), अजम्प्शन (तार्किक और युक्तिपूर्ण पूर्वधारणा), कोरोलरी (तार्किक उपनिगमन) इत्यादि पर आधारित परिच्छेदों का समावेश इस खण्ड में किया गया है।
वर्ष 2025 की परीक्षा के विश्लेषण और सम्भावित प्रवृत्तियों के अनुरूप, सामान्य मानसिक योग्यता, निर्णयन एवं समस्या समाधान, अन्तर्वैयक्तिक कौशल तथा सम्प्रेषण कौशल को नया रूप प्रदान किया गया है।
निर्णयन तथा अन्तवैयक्तिक कौशल के अन्तर्गत समसामयिक परिस्थितियों एवं सन्दमों के अनुरूप सैद्धान्तिक परिवर्तनों को स्थान दिया गया है।
पुस्तक के अन्त में वर्ष 2025 के पेपर के अनुरूप सम्पूर्ण हल सहित ‘5 क्रैक सेट्स’ दिए गए हैं, जो निश्चय ही CSAT 2026 में आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक होंगे।
अन्त में, सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित !
Available at Ksagar Book Centre or on
www. ksagaronline.com or call on 9545567862
Reviews
There are no reviews yet.